पटना : बिहार में इन संविदा कर्मियों को मिलेगा EPF का लाभ

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी करने वाले संविदा कर्मियों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत राज्य स्तर से लेकर स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर तक काम करने वाले सभी संविदा कर्मियों को EPF का लाभ दिया जायेगा। 

खबर के अनुसार बिहार कैबिनेट की बैठक में इसपर स्वीकृति दे दी गई हैं। कैबिनेट के इस फैसले से करीब 12 हजार कर्मियों को लाभ होगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। इससे इन कर्मियों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी हैं। 

आपको बता दें की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत राज्य स्तर से लेकर स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर तक काम करने वाले जिन कर्मियों का मानदेय 15 हजार से अधिक है, ऐसे कर्मियों को EPF योजना में शामिल करने का फैसला किया गया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में कोरोना की चौथी लहर की आहट के बीच नीतीश सरकार ने इन कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया हैं। बहुत दिन ये कर्मी इस बात का इन्तजार कर रहे थें की सरकार उन्हें भी EPF योजना में शामिल करें। 

0 comments:

Post a Comment