लखनऊ : यूपी में सभी बिजली कर्मचारियों की छुट्टि‍यां रद्द

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में बिजली की हो रही किल्लत के बीच सरकार ने बिजली कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसको लेकर सरकार के द्वारा आदेश जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश में बिजली की मांग डेढ़ गुना तक बढ़ गई है। इस बीच कुछ तकनीकी दिक्‍कत भी आई है। जिसे ध्यान में रखते हुए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं। 

आपको बता दें की सरकार ने सभी जिलों के बिजली अधिकारियों को कर्मचारियों को चौबीसों घंटे सेवा के लिए उपलब्‍ध रहने को कहा हैं। शनिवार, रविवार की छुट्टियां फिर ईद की छुट्टी है लेकिन अधिकारियों-कर्मचारियों से अपील की गई है कि इस बार छुट्टी न मनाएं। 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अधिक गर्मी पड़ने के कारण बिजली की मांग बढ़ गई है। पिछले तीन-चार सालों का औसत देखें तो 17-18 हजार मेगावाट बिजली की मांग होती थी जो इस साल बढ़कर 22 हजार मेगावाट से ज्यादा हो चुकी हैं।

0 comments:

Post a Comment