लखनऊ : यूपी में अब सभी शिक्षकों की लगेगी बायोमीट्रिक हाजिरी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को ठीक करने के लिए योगी सरकार कई बड़े फैसले ले रही हैं। साथ ही साथ इसे स्कूलों में लागू भी किया जा रहा हैं। 

खबर के अनुसार माध्यमिक स्कूलों में अब शिक्षकों की बायोमीट्रिक हाजिरी लगेगी। इसको लेकर विभाग के स्तर पर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। राज्य के सभी स्कूलों को 100 दिन के अंदर बायोमीट्रिक हाजिरी की व्यवस्था को लागू करना होगा। 

आपको बता दें की माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने प्रदेश भर के स्कूलों की वस्तुस्थिति के बारे में रिपोर्ट तलब की है। बहुत जल्द राज्य के सभी माध्यमिक स्कूलों में बायोमीट्रिक हाजिरी शुरू हो जाएगी।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के हर सरकारी स्कूल में वाईफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ शिक्षकों की उपस्थिति के लिए बायोमीट्रिक हाजिरी की मॉनिटरिंग करने तथा इसपर कार्ययोजना बनाने को कहा हैं।

0 comments:

Post a Comment