दिल्ली, गुरुग्राम, मेरठ, आगरा, लखनऊ के लोग घर बैठे मंगाए ATM जैसा आधार कार्ड

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में आधार कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज बन गया हैं। बिना आधार कार्ड की मदद से आप कोई भी काम नहीं कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने दिल्ली, गुरुग्राम, मेरठ, आगरा, लखनऊ समेत देशभर के लोगों को घर बैठे ATM जैसा आधार कार्ड मंगाने का ऑप्शन दिया हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

बता दें की ATM जैसा दिखाने वाला आधार कार्ड बहुत मजबूत और दिखाने में आकर्षक होता हैं। इसे Aadhaar PVC card के नाम से जाना जाता हैं। आधार पीवीसी कार्ड पूरी तरह से मौसम प्रूफ, शानदार प्रिंट और लैमिनेटेड होता हैं। इसलिए आप इसे ऑनलाइन ऑडर करके अपने घर पर मंगा सकते हैं। 

खबर के अनुसार आधार पीवीसी कार्ड के लिए आपको 50 रुपया ऑनलाइन देना होगा। जब आप ये पूरा प्रोसेस कर लेंगे। इसके बाद में UIDAI पांच से सात दिन के अंदर आपके आधार को प्रिंट करा के भारतीय डाक विभाग के द्वारा आपने घर पर भेज देगा।

दिल्ली, गुरुग्राम, मेरठ, आगरा, लखनऊ के लोग घर बैठे मंगाए ATM जैसा आधार कार्ड?

* यूआईडीएआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाये।

* यहां 'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें। 

* अब अपना आधार नंबर को दर्ज करें और ओटीपी के लिए ​Send OTP पर क्लिक करें। 

* इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी आएगा। उसे वेरिफाई करें।

* अब आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू शो होगा.

 * इसके बाद आपको ऑनलाइन के द्वारा 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी।

* इतना करने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा और आपके पते पर सात दिन में पीवीसी आधार कार्ड आ जायेगा।

0 comments:

Post a Comment