पटना : बिहार के सिर्फ एक यूनिवर्सिटी को डिस्टेंस एजुकेशन की अनुमति

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक UGC ने बिहार में सिर्फ एक यूनिवर्सिटी को डिस्टेंस एजुकेशन की अनुमति दी हैं। वहीं अन्य किसी भी यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस एजुकेशन की अनुमति नहीं दी गई हैं।

खबर के अनुसार UGC ने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय को ही सत्र 2021-22 के लिए डिस्टेंस कोर्स चलाने की अनुमति दी हैं। बाकि राज्य का कोई भी यूनिवर्सिटी यहां डिस्टेंस कोर्स नहीं चला सकता हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

आपको बता दें की नैक में ए ग्रेड नहीं होने से दूसरे विश्वविद्यालयों को डिस्टेंस कोर्स चलाने की अनुमति नहीं है। UGC ने साफ कर दिया हैं की जिस विश्वविद्यालय का चयन नहीं किया गया है वहां डिस्टेंस एजुकेशन से पढ़ाई नहीं कराई जा सकेगी।

मिली जानकारी के अनुसार डिस्टेंस कोर्स चलाने के लिए किसी भी यूनिवर्सिटी को नैक में ए ग्रेड होना चाहिए। लेकिन  बिहार में किसी यूनिवर्सिटी को ए ग्रेड नहीं मिला है। इसलिए यूजीसी ने डिस्टेंस एजुकेशन चलाने की अनुमति नहीं दी हैं।

0 comments:

Post a Comment