लखनऊ : यूपी में लेखपाल के 8085 पदों पर होगी भर्ती, जानें परीक्षा पैटर्न

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इसके लिए परीक्षा तिथि का ऐलान कर दिया गया हैं ताकि युवा एग्जाम की तैयारी में लग गए।

खबर के अनुसार यूपीएसएसएससी (UPSSSC) के नोटिश जारी करते हुए कहा है की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2021) के आधार पर राजस्व लेखपाल के 8085 पदों के लिए मुख्य परीक्षा 19 जून को राज्य के अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

आपको बता दें की सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को साफ कह दिया हैं की वो निर्धारिक समय पर परीक्षा का आयोजन कराये और जितने भी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही हैं उस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें।

लेखपाल परीक्षा का पैटर्न:

* यूपी लेखपाल की लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। 

* सभी अभ्यर्थियों को इसके लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा। 

* प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे। इसमें  नेगेटिव मार्किंग के तहत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के एक चौथाई अंक काटे जाएंगे. .

* लेखपाल परीक्षा में हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान एवं ग्रामीण विकास और ग्रामीण समाज से 25 -25 प्रश्न पूछे जाएंगे। 

0 comments:

Post a Comment