वाराणसी में नमो घाट बनकर तैयार, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वाराणसी में नमो घाट बनकर तैयार हो गया हैं। लगभग 34 करोड़ की लागत से प्रथम फेज के पुनरुद्धार का काम लगभग समाप्ति की ओर है। बहुत जल्द पीएम मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं।

खबर के अनुसार मां गंगा को प्रणाम करते तीन स्कल्पचर फिलहाल घाट पर बने हैं। दो स्कल्पचर की ऊंचाई करीब 25 फीट और छोटे की 15 फीट है। यह घाट पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में मुख्य भूमिका निभाएगा। यह दिखने में काफी आकर्षक हैं।

स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने जानकारी देते हुए बताया की करीब 21000 स्क्वायर मीटर में पूरे क्षेत्र में नमो घाट का निर्माण हुआ है। पहला फेज लगभग बनकर तैयार हो गया है। निर्माण में मेक इन इंडिया का विशेष ध्यान दिया गया है।

आपको बता दें वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र हैं। साथ ही साथ यह स्थान हिन्दू धर्म के लिए बहुत महत्व रखता हैं। इस शहर को विकसित और आधुनिक बनाने के लिए पीएम मोदी लगातार काम कर रहे हैं। इससे शहर का कायापलट हो रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment