एक रिपोर्ट की मानें तो इन शहरों में जमीन फर्जीवाड़े की खबर आये दिन सामने आती हैं। इसलिए अगर आप यूपी के किसी भी शहर में जमीन की खरीद कर रहे हैं तो सोच-समझकर करें। साथ ही साथ जमीन खरीदने से पहले उसकी जांच-पड़ताल आवश्य करें।
गोरखपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, बाराबंकी में भूलकर भी ना खरीदें ऐसी जमीन, जानिए?
1 .अगर किसी जमीन पर केस चल रहा हैं या फिर काफी लंबे समय से कोर्ट में केस लंबित हैं तो आप उस जमीन को भूलकर भी ना खरीदें।
2 .अगर कोई जमीन किसी मंदिर या मठ की हैं तो इस जमीन को भूलकर भी ना खरीदें। इसलिए जमीन खरीद के दौरान इस बात का ध्यान रखें।
3 .इन शहरों में अगर कोई जमीन सरकार के संबंधित विभाग या गैरमजरुआ हैं तो उस जमीन को भी भूलकर ना खरीदें।
4 .जमीन अगर केसरे हिन्द की या किसी स्कूल, अस्पताल की हैं तो आप उस जमीन को भूलकर भी ना खरीदें।
5 .जमीन को अगर गिरवी रखा गया हैं या फिर किसी के नाम से वसीहत किया गया या फिर उसपर लोन लिया गया हैं तो आप उसे ना खरीदें।
0 comments:
Post a Comment