खबर के अनुसार पंचायती राज विभाग पंचायत सरकार भवनों में सफाई कर्मी और गार्ड की तैनाती को लेकर प्रस्ताव तैयार कर रहा हैं। इस प्रस्ताव को जल्द ही बिहार कैबिनेट के पास भेजा जायेगा। कैबिनेट की स्वीकृति के बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
आपको बता दें की पंचायत सरकार भवनों में कम्प्यूटर, पंखे, कुर्सी-टेबुल, फाइलें आदि रहती हैं। इसलिए इसकी सुरक्षा को लेकर पंचायत भवनों में गार्ड को तैनात किया जायेगा। वहीं भवन और परिसर बिल्कुल साफ-सुथरा रहे, इसके लिए सफाई कर्मी बहाल किये जाएंगे।
खबर के अनुसार बिहार के 8067 पंचायतों में गार्ड व सफाई कर्मियों की भर्ती संविदा के आधार पर होगी। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं। इन कर्मियों को उचित सैलरी भी दिया जायेगा। इसकी पूरी जानकारी जल्द ही प्रकाशित होने वाले भर्ती नोटिफिकेशन में दी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment