खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर दिल्ली में कोरोना के 1607 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इस दौरान दिल्ली में संक्रमण दर 5.28 प्रतिशत पहुंच गया हैं। वहीं 24 घंटे के अंदर दो कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई हैं। जिससे सरकार की चिंता बढ़ने लगी हैं।
आपको बता दें की दिल्ली में गुरुवार को 4.62 प्रतिशत संक्रमण दर से कोरोना वायरस संक्रमण के 1,490 मामले सामने आए थे। लेकिन शुक्रवार को 1607 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसतरह से दिल्ली में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 5609 हो गई हैं।
जानकारों की मानें तो दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर आने वाली हैं। इसलिए लोगों को अभी से सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही साथ घर से निकलने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क लगानी चाहिए ताकि खुद को और अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकें।
0 comments:
Post a Comment