पटना : बिहार में कोरोना का नया वैरिएंट मिलने से हड़कंप

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कोरोना के नए वैरियंट मिलने से हड़कंप मच गया हैं। पटना के आईजीआईएमएस में जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान कोरोना के नए वैरियंट BA.12 की पुष्टि हुई हैं।

खबर के अनुसार देश के कई राज्यों में कोरोना के फैलाव को देखते हुए पटना के आईजीआईएमएस में एकबार फिर से जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू की गई हैं। जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान यहां कुल 13 सैम्पल्स की रिपोर्ट आई है जिसमें 12 सैम्पल में कोरोना के BA.2 वैरियंट मिला है जबकि एक सैम्पल की रिपोर्ट में BA.12 की पुष्टि हुई है। 

माइक्रो बायोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ नम्रता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया हैं की कोरोना की BA.12 वैरियंट काफी खतरनाक हैं। इस नए वैरिएंट की संक्रमण क्षमता बाकि ओमिक्रोन से कई गुणा ज्यादा है और यह सबसे पहले यूएस में डिटेक्ट हुआ था। 

बता दें की बिहार में पहला ऐसा मामला सामने आया हैं जिसमे कोरोना के  BA.12 वैरियंट की पुष्टि हुई हैं। इधर बिहार स्वास्थ्य विभाग चौथी लहर की आशंका को देखते हुए अलर्ट हो गई हैं। साथ ही साथ पटना एयरपोर्ट पर 4 टीमें लगाई गई हैं। वहीं रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉप पर भी कोरोना जांच शुरू कर दी गई हैं।

0 comments:

Post a Comment