लखनऊ, मेरठ, हापुड़, आगरा, बरेली के लोग ऐसे निकालें जमीन का पेपर


न्यूज डेस्क: लखनऊ, मेरठ, हापुड़, आगरा, बरेली में जमीन की खरीद बिक्री तेजी के साथ हो रही हैं। इस खरीद बिक्री के दौरान जमीन के सत्यापन के लिए लोगों को जमीन के पेपर की आवश्यकता होती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने जमीन के भूलेख, खसरा-खतौनी, नकल आदि को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं। अब आप ऑनलाइन के द्वारा इन कागजातों को डाउनलोड कर सकते हैं।

खबर के अनुसार यूपी सरकार के राजस्व विभाग ने यूपी भूलेख खतौनी नकल 2022 चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया है। अब आप गांव से लेकर शहर तक के जमीन की जानकारी ऑनलाइन के द्वारा ही प्राप्त कर सकते हैं।

बता दें की उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पहले जमीन का भूलेख विवरण देखना होता था या जमीन के पेपर निकालने होते थें तो ऑफिस या पटवारी के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपने जमीन, खेत, प्लाट का भूलेख खसरा डिटेल देख सकते है।

लखनऊ, मेरठ, हापुड़, आगरा, बरेली के लोग ऐसे निकालें जमीन का पेपर, जानिए?

स्टेप-1 .जमीन का पेपर चाहिए तो आप यूपी भूलेख की वेबसाइट पर विजिट करें। 

स्टेप-2 .यूपी भूलेख की वेबसाइट पर जनपद, तहसील एवं ग्राम चुनें। 

स्टेप-3 .अब आप खाता, खसरा व खातेदार के नाम के द्वारा खोजें।

स्टेप-4 .इतना करने के बाद आप Captcha कोड एंटर करें। 

स्टेप-5 .अब आप भूलेख खतौनी नकल डाउनलोड करे। 

जमीन का पेपर निकालने के लिए वेबसाइट : http://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp

0 comments:

Post a Comment