खबर के अनुसार बिहार के इन जिलों में आज भी बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ इन जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और इन जिलों के लोगों को तेज गर्मी से भी छुटकारा मिल जायेगा।
आपको बता दें की मौसम विभाग ने मौसम में हो रहे बदलाव से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई हैं। वहीं वज्रपात से नुकसान की भी आशंका जताई गई है। इसलिए खराब मौसम के दौरान घर से बाहर निकलने से बचें।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार के इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर की हवा चलने के साथ वज्रपात की भी आशंका है। साथ ही साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश भी हो सकती हैं और जिलों में चल रही लू से लोगों को राहत मिल सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment