लखनऊ के इन इलाकों में मिले कोरोना के 21 नए संक्रमित, अलर्ट जारी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर लखनऊ के कई इलाकों में कोरोना के 21 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया हैं। 

खबर के अनुसार लखनऊ के अलीगंज में कोरोना के 08 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि कैसरबाग में 07, इंदिरानगर में 02, रेडक्रॉस में 02 और सरोजनीनगर में 02 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे हड़कंप मच गया हैं।

आपको बता दें की लखनऊ में कोरोना के मामले तेजी के साथ  बढ़ रहे हैं। इधर ईद और अक्षय तृतीया का त्‍योहार है। ऐसे में बाजारों में भयंकर भीड़ हो रही है। इसी को ध्यम में रखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की हैं।

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में कोरोना के होते प्रसार को देखते हुए सभी लोगों को मास्क लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही साथ कोरोना गाइडलाईन के पालन करने को कहा गया हैं। बिना मास्क के दिखाई देने पर जुर्माना लगाया जा सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment