वाराणसी, गाजीपुर, भदोही, चंदौली, सोनभद्र समेत सभी जिलों में मिलेगा फ्री लैपटॉप

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के कारण वाराणसी, गाजीपुर, भदोही, चंदौली, सोनभद्र समेत सभी जिलों में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया हैं उन बच्चों को योगी सरकार के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फ्री लैपटॉप या टैबलेट दिया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं।

खबर के अनुसार वाराणसी में बच्चों के लिए लैपटॉप खरीदे जा चुके हैं, लेकिन इनका वितरण जल्द किया जायेगा। वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी लैपटॉप, टैबलेट की खरीद के आदेश दिए गए हैं। जैसे ही इसकी खरीद पूरी हो जाएगी। उसके बाद इसका वितरण किया जायेगा।

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 66, गाजीपुर में 54, भदोही में 35, चंदौली में 22, सोनभद्र में 21, जौनपुर में 15, आजमगढ़ में 10, बलिया में 9, मऊ में 9, मिर्जापुर में 9 बच्चे को फ्री में लैपटॉप दिया जायेगा। वहीं अन्य जिलों में डाटा तैयार किया जा रहा हैं।

इतना ही नहीं योगी सरकार कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खोले वाले बच्चों को आर्थिक सहायता भी देती हैं। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 12 हजार रुपये की साल में तीन किस्त उनके अभिभावकों के खाते में भेजी जाती हैं।

0 comments:

Post a Comment