खबर के अनुसार शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बता की राज्य के स्कूलों के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार 17 मई से चार जून तक सभी सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश रहेगा। इसको लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश दे दिए गए हैं।
वहीं छुट्टी से पहले प्राथमिक विद्यालयों में दो से 15 मई के बीच OMR शीट पर पहले टर्म की परीक्षा ली जाएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। झारखण्ड के सभी प्राथमिक स्कूलों में छात्रों से इस बार सिर्फ ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।
आपको बता दें की पहले टर्म की परीक्षा के बाद 17 मई से स्कूलों में गर्मी की छुट्टी हो जाएगी। इसके बाद सरकारी स्कूल पुनः अपने निर्धारित समय के अनुसार चार जून 2022 से खुलेगी। वहीं शिक्षकों को इस बार दो सप्ताह ही ग्रीष्मावकाश मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment