लखनऊ : यूपी में पेंशन को लेकर सीएम योगी का बड़ा फैसला

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में पेंशन को लेकर सीएम योगी ने बड़ा फैसला लिया हैं। नई व्यवस्था के तहत उत्तर प्रदेश में अगर कोई कर्मचारी रिटायर होता हैं तो उसे तीन दिन के अंदर पेंशन की राशि उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश में एक मई से ई पेंशन सेवा की शुरूआत होने जा रही हैं। इस योजना के तहत अब कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पैसे का इंतजार करना नहीं पड़ेगा और तीन दिन के अंदर उन्हें पेंशन का पैसा मिल जायेगा।

आपको बता दें की अभी राज्य के कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन के दिन एक से दो महीने तक का इंतजार करना पड़ता हैं। लेकिन नई व्यवस्था के तहत अब कर्मचारियों को तीन दिन के अंदर पेंशन की पूरी राशि उनके बैंक खाते में पहुंच जाएगी।

सरकार का दावा है कि इस सेवा के शुरू होने से रिटायर होने वाले कर्मचारियों को पेंशन पाने की दिक्कत नहीं होगी और उन्हें भाग-दौड़ भी नहीं करना होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा एक मई से ई पेंशन सेवा की शुरूआत की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment