जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा समेत सभी जिलों में घर बैठे निकालें जमीन के पेपर, जानिए

न्यूज डेस्क : जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा समेत सभी जिलों में रहने वाले लोग घर बैठे ऑनलाइन के द्वारा जमीन का पेपर निकाल सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग ने जमाबंदी खाता नकल ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। अब आप जमीन के इन पेपरों को ऑनलाइन के द्वारा आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

बता दें की राजस्थान में इससे पहले जमीन के इन पेपरों के लिए सरकारी दफ्तर जैसे पटवारी, लेखापाल के पास चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन फिर भी ज़मीन का विवरण जल्दी नही मिल पाता था। लेकिन नई व्यवस्था के तहत लोगों को आसानी से जमीन के पेपर मिल रहे हैं।

सबसे अच्छी बात यह हैं की राजस्थान में जमीन के खसरा, नकल, भूलेख, जमाबंदी बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन के द्वारा मिल रहा हैं। इससे लोगों को परेशानियों से भी मुक्ति मिल गई हैं तथा लोग आसानी से जमीन के दस्तावेज प्राप्त कर रहे हैं।

जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा समेत सभी जिलों में घर बैठे निकालें जमीन के पेपर, जानिए?

1. जमीन के पेपर के लिए आप वेबसाइट http://apnakhata.raj.nic.in/LRCLogin.aspx पर जाये।

2. अपना जिला, तहसील और गांव को सेलेक्ट करें।

3 .अब अपना खाता संख्या सेलेक्ट करें

4 .इसके बाद आप जमाबंदी नकल देखें।

5 .खाता खसरा से जमाबंदी की नकल देखें और डाउनलोड करें।

0 comments:

Post a Comment