दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा में तेजी से फैल रहा कोरोना, सरकार अलर्ट

न्यूज डेस्क: दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के ये शहर कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा हैं। जिसे देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई हैं।

खबर के अनुसार बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 1,367 नए केस मिले हैं, जबकि मंगलवार को यह आंकड़ा 1,204 था। इसके अलावा गुरुग्राम, नोएडा जैसे शहरों में भी कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और लोगों को चौथी लहर का डर सता रहा हैं।

आपको बता दें की दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में बुधवार को सबसे अधिक 421 नए मरीज मिले हैं। वहीं फरीदाबाद में 85 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। इससे गुरुग्राम में कोरोना के 1369 और फरीदाबाद में 498 एक्टिव मरीज हो गए हैं।

जानकारों की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों में वृद्धि हो रही हैं। इससे ऐसी संभावना हैं की यहां जल्द ही चौथी लहर आ जाएगी। इसलिए लोगों को सावधान रहनी चाहिए और कोरोना गाइडलाईन का पालन करनी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment