पटना, दरभंगा, सहरसा में मिले कोरोना के नए संक्रमित मरीज

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से बिहार में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली हैं। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई हैं। 

खबर के अनुसार राज्य में विगत 24 घंटे में कुल 1,02,268 सैम्पलों की कोरोना जांच की गई हैं। जिसमे 14 लोग कोरोना पॉज़िटिव मामले मिले हैं। वहीं पहले से कोरोना संक्रमित 3 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हो गई हैं। 

आपको बता दें की पिछले 24 घंटों के अंदर पटना में कोरोना के 7 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि दरभंगा और सहरसा में कोरोना के दो-दो नए मरीज मिले हैं। इसतरह से राज्य में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही हैं।

जानकारों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से देश के अन्य राज्यों में कोरोना का फैलाव तेजी से हो रहा हैं। ऐसे में बिहार में भी खतरा मडरा रहा हैं। इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और घर से निकलने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क लगानी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment