लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, आगरा समेत सभी जिलों में फ्री मिलेगा नमक, तेल, दाल और चना

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, आगरा समेत सभी जिलों में कल यानि की 29 अप्रैल से राशन कार्डधारकों को गेंहूं के साथ साथ नमक, तेल, दाल और चना फ्री में दिया जायेगा। 

खबर के अनुसार खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने आदेश जारी करते हुए कहा है की अप्रैल महीने में अभी तक नमक, तेल, दाल और चना वितरण नहीं किया गया हैं। लेकिन 29 अप्रैल से इसका वितरण शुरू कर दिया जायेगा। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। 

आपको बता दें की राशन कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना(पीएमजीकेएवाई) के तहत तीन किलों गेहूं, दो किलो चावल दिया जायेगा। इसके साथ ही एक किलो आयोडाइज्ड नमक व दाल / साबुत चना और एक लीटर रिफाइंड तेल का भी वितरण किया जायेगा। 

मिली जानकारी के अनुसार यूपी के सभी जिलों में आयोडाइज्ड नमक, दाल, साबुत चना व रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल वस्तुओं की आपूर्ति ब्लॉक स्तरीय गोदामों पर निर्धारित शिड्यूल के अनुसार होगा। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment