पटना मेट्रो में इन 6 जगहों पर होंगे अंडरग्राउंड स्टेशन

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना मेट्रो का निर्माण कार्य तेजी के साथ किया जा रहा हैं। साल 2024 तक पटना में मेट्रो का संचालन शुरू किया जा सकता हैं। इसके लिए मेट्रो का निर्माण किया जा रहा हैं। 

खबर के अनुसार पटना मेट्रो में 6 जगहों पर अंडरग्राउंड स्टेशन का निर्माण किया जायेगा। इसके तहत राजेंद्र नगर, मोइनुलहक स्टेडियम, पटना विश्वविद्यालय, पीएमसीएच, गांधी मैदान और आकाशवाणी में अंडरग्राउंड स्टेशन बनाए जाएंगे। 

बता दें की मेट्रो रेल परियोजना ने रफ्तार पकड़ ली है और इसका निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है। कई जगहों पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई हैं तो वहीं कुछ इलाकों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार पटना मेट्रो परियोजना के तहत पटना विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज कैंपस में मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। वहीं पीएमसीएच को भी उन छह अंडरग्राउंड स्टेशन रूट में शामिल किया गया हैं। जिसके तहत जमीन के भीतर स्टेशन बनाए जाने हैं।

0 comments:

Post a Comment