रांची, धनबाद, हजारीबाग, देवघर समेत सभी जिलों में पंचायत चुनाव की तैयारी

न्यूज डेस्क: झारखण्ड में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड के रांची, धनबाद, हजारीबाग, देवघर समेत सभी जिलों में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई हैं। चार चरणों में पंचायत चुनाव कराने पर विचार किया जा रहा हैं। 

खबर के अनुसार पंचायती राज विभाग ने बिना ओबीसी आरक्षण को लेकर पंचायत चुनाव कराने से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी हैं। साथ ही साथ सभी जिले के अधिकारियों को विभिन्न श्रेणियों की आरक्षित/अनारक्षित निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित जिला गजट में आवश्यक संशोधन करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें की सरकार के इस फैसले  झारखंड पंचायत चुनाव मई-जून में होना तय माना जा रहा हैं। झारखण्ड में पंचायत चुनाव विभिन्न जिलों में एक से चार चरणों में आयोजित किया जायेगा और जून महीने में ही परिणाम जारी कर दिया जायेगा। 

दरअसल कोरोना महामारी के कारण झारखण्ड में पंचायत चुनाव तय समय पर नहीं हो पाया था। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा हैं की मई-जून महीने तक पंचायत चुनाव संपन्न होंगे और झारखण्ड के पंचायतों में नए सरकार का गठन किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment