दिल्ली में पेट्रोल, डीजल, गैस और CNG के बढ़े दाम

न्यूज डेस्क: दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल, डीजल, गैस और CNG के दामों में जबरदस्त वृद्धि हुई हैं। इसका सीधा असर दिल्ली में रहने वाले सभी लोगों पर पड़ेगा।

खबर के अनुसार राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 103.81 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं। जबकि डीज़ल की कीमत 94.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 95.07 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं। 

वहीं दिल्ली में 14 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर गैस की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई हैं। दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये से बढ़कर 949.50 रुपये तक पहुंच गई हैं। आने वाले दिनों में इसके दाम और भी बढ़ सकते हैं।

वहीं सोमवार सुबह सीएनजी के दामों में 2.5 रुपये प्रति किलो की वृद्धि देखने को मिली हैं। यानि की अब दिल्ली में CNG के दाम 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुके हैं। जानकारों की मानें तो रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इसके दामों में वृद्धि हो रही हैं। 

0 comments:

Post a Comment