खबर के अनुसार पिछले 10 दिनों में बिहार में कोरोना के 25 नए मामले सामने आये हैं। जिससे राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई हैं। 12 अप्रैल को राज्य में कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आये थें। लेकिन अब इसमें वृद्धि हो रही हैं।
जानकारों की मानें तो मई महीने से बिहार में भी कोरोना केस बढ़ सकते हैं। दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं। इसका असर अब बिहार में भी जल्द दिखाई देने लगेगा।
बिहार में अभी फिलहाल हर दिन 4 से 5 मामले आ रहे हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि दूसरी और तीसरी लहर में भी देश में कोरोना का मामला बढ़ रहा था तो बिहार में दो-चार मामले आ रहे थे, लेकिन अचानक से संक्रमण की रफ्तार बढ़ी गई थी। इसलिए लोगों को अभी से सतर्क रहने की ज़रूरत हैं।

0 comments:
Post a Comment