पटना : बिहार में मैट्रिक के बाद 11वीं में अब मुफ्त होगा एडमिशन

न्यूज डेस्क:  बिहार में मैट्रिक पास होने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में मैट्रिक के बाद उसी स्कूल में 11वीं में एडमिशन मुफ्त में किया जायेगा। इसको लेकर बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार अप्रैल के दूसरे सप्ताह के बाद बिहार बोर्ड द्वारा ओएफएसएस के माध्यम से 11वीं में नामांकन प्रक्रिया शुरू की जायेगी। जो छात्र अपने ही स्कूल में एडमिशन लेंगे उनसे नामांकन शुल्क नहीं लिया जायेगा। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं। 

बता दें की शिक्षा विभाग के आदेश पर पटना डीईओ ने सभी स्कूलों को इसकी जानकारी भेज दी है। इसी साल से होने वाले एडमिशन में ये नियम लागू हो जायेगा।ऑनलाइन आवेदन के दौरान इसकी जानकारी वेबसाइट पोर्टल पर देनी होगी।

मिली जानकारी के अनुसार सरकार के इस फैसले से काफी छात्रों को फायदा होगा। जो छात्र अपने ही स्कूल में 11वीं में नामांकन लेंगे तो उन्हें 11वीं का नामांकन शुल्क नहीं देना पड़ेगा। साथ ही साथ उन्हें नामांकन के दौरान कही भाग-दौड़ भी नहीं करनी पड़ेगी।

0 comments:

Post a Comment