अलीगढ़ में 133 करोड़ से बनेंगी 25 नई सड़कें, देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अलीगढ़ में 133 करोड़ से 25 सड़कें बनाई जाएगी। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। बहुत जल्द इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा।

खबर के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तीसरे फेज में केंद्र सरकार ने अलीगढ़ को बड़ी सौगात दी है। इन सड़कों के निर्माण होने से अलीगढ़ के लोगों का आवागवन आसान हो जायेगा तथा इन्हे जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।

अलीगढ़ में 133 करोड़ से बनेंगी 25 नई सड़कें, देखें लिस्ट?

3.83 करोड़ से चंडौस से किन्हुआ(5.10 किमी), 

5.76 करोड़ से पीटीए रोड से फतेहगढ़ी(8.90), 

3.31 करोड़ से गोरई से जमो खुर्द(5.10 किमी), 

5.89 करोड़ से इगलास से गोरई रोड(8.00 किमी),

3.83 करोड़ से हाथरस गौंडा रोड से असरोई(5.00 किमी), 

3.81 करोड़ से जिरौली से पन्हेरा वाया लोहगढ़ (9.10 किमी), 

3.23 करोड़ से चंडौस से डाबर रेलवे स्टेशन (5.00 किमी), 

3.80 करोड़ से नानऊ सांकरा रोड से भोजपुर(5.10 किमी), 

8.31 करोड़ से सिहौर रजवहा पटरी से बदहद(14.00 किमी), 

4.58 करोड़ से जीटी रोड से लोहरा नगला बारौन(7.00 किमी), 

4.16 करोड़ से रामघाट रोड रायपुर से जमानपुर (5.30 किमी), 

6.51 करोड़ से चौमुंहा से गंगीरी वाया फजलपुर(9.00 किमी), 

5.40 करोड़ से टी 2 से पोथी लालपुर वाया मलिपपुर(8.00 किमी)

3.20 करोड़ से पीटीए मथुरा रोड से सलपुर करनपुर (7.20 किमी), 

3.79 करोड़ से दादों राजमऊ रोड से नगला पुरविया(7.20 किमी), 

4.63 करोड़ से मथुरा रोड से सासनी रोड वाया परीला(6.50किमी), 

7.39 करोड़ से दौरऊ मोड़ से वीरपुरा वाया नगला सरुआ(10 किमी), 

4.46 करोड़ से अतरौली रोड अनूपशहर रोड से हिम्मतपुर (6.50 किमी), 

6.52 करोड़ से एपीए रोड-बिजौली दादों रोड वाया ककराली (8.00 किमी), 

7.68 करोड़ से सिंधौली खुर्द से हरनेट रजवहा पटरी वाया गणेशपुर(12.00), 

5.76 करोड़ से अनूपशहर रोड से रामघाट रोड वाया वाजिदपुर(8.00किमी), 

4.17 करोड़ की लागत से लोधा -एनएच वाया जिरौली बुलकगढ़ी (6.75 किमी), 

4.46 करोड़ से पीटीए रोड से मथुरा रोड वाया वरकी गढ़ी हसनगढ़(10 किमी), 

5.16 करोड़ से अकराबाद बस स्टैंड से टी 5 वाया जिरौली हीरा सिहं(8.50 किमी), 

11.10 करोड़ की लागत से टेटी गांव रोड से इगलास वाया हरोथा गोरई(15.00 किमी)

0 comments:

Post a Comment