पटना : बिहार सरकार किसानों से वसूलेगी 3 गुना लगान

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में जमीन सर्वे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिहार सरकार किसानों से 3 गुना लगान की वसूली करेगी। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार बिहार के 20 जिलों में पहले चरण का जमीन सर्वे अंतिम चरण में हैं। वहीं पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, भोजपुर, सारण, दरभंगा, औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, रोहतास, पू. चम्पारण, मधुबनी, समस्तीपुर, सीवान, गोपालगंज व नवादा में भी सर्वे शुरू किया गया हैं। 

बता दें की सर्वे के बाद जमीन लगान की नई दरे लागू की जाएगी। उस नई दरों के साथ सरकार किसानों से लगान की वसूली करेगी। बिहार में वास भूमि के लिए एक रुपए और कृषि भूमि के लिए 60 पैसे प्रति डिसमिल लगान जमा करना होगा।

मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में किसानों को 20 पैसे प्रति डिसमिल की दर से लगान लिया जा रहा हैं। लेकिन जमीन सर्वे के बाद 60 पैसे यानि की तीन गुना वृद्धि के साथ लगान लिया जायेगा। हालांकि अच्छी बात यह है की सर्वे के बाद राज्यभर में लगान की दर एक ही होगी। 

0 comments:

Post a Comment