लखीमपुर-खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव में घर बैठे बनाये जाति, आवासीय और आय

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव में रहने वाले लोग घर बैठे जाति, आवासीय और आय प्रमाणपत्र बना सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार ने इन प्रमाणपत्रों को बनाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया हैं। 

खबर के अनुसार लखीमपुर-खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव के लोग ऑनलाइन आवेदन करके जाति, आवासीय और आय प्रमाणपत्र बना सकते हैं। आवेदन करने के 15 दिनों के अंदर इन प्रमाणपत्रों को डाऊनलोड भी जार सकते हैं।

बता दें की जाति प्रमाण पत्र किसी के जाति विशेष के होने का प्रमाण है विशेष कर ऐसे मामले में जब कोई अनुसूचित जाति/जनजाति/ओ.बी.सी वर्ग से आते हैं। वहीं आय प्रमाणपत्र व्यक्ति की इनकम और आवासीय प्रमाणपत्र व्यक्ति के स्थायी पता का प्रमाण होता हैं।

ऐसे करें अप्लाई : उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में रहने वाले लोग आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in पर जा कर जाति, आवासीय और आय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के 15 दिन बाद आपका प्रमाणपत्र बन जायेगा। 

आवेदन के लिए दस्तावेज : आपके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर आदि होनी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment