35 एकड़ में होगा गोरखपुर एयरपोर्ट का विस्तार, केन्द्र को भेजा प्रस्ताव

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 35 एकड़ में गोरखपुर एयरपोर्ट का विस्तार किया जायेगा। इसको लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया हैं तथा इसकी अनुमति के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा गया हैं। 

खबर के अनुसार केंद्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट का विस्तार किया जायेगा। इसके लिए 35 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा। इस जमीन पर नए टर्मिनल बनाये जाएंगे। साथ ही साथ यात्रियों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। 

बता दें की योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट का विकास तेजी के साथ किया जा रहा हैं। यहां से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, कानपूर, वाराणसी, लखनऊ, हैदराबाद के लिए प्रतिदिन सीधी विमान सेवा संचालित हो रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट के विस्तार के लिए केन्द्र की सहमति जरूरी है। उम्मीद है कि 35 एकड़ जमीन एयरपोर्ट को मिल जाएगी। इसके बाद एयरपोर्ट को बड़े स्तर पर विकसित किया जायेगा। इसको लेकर जिला प्रशासन तैयार कर रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment