पटना : बिहार के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के कई जिलों में एकबार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा हैं। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती हैं।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बिहार के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने की सम्भावना नजर आ रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं। ताकि लोग सावधान रहें। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार के मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की सम्भावना हैं। जबकि पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में अधिक बारिश हो सकती है और बारिश के दौरान 15 से 20 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चल सकती हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है की बंगाल की खाड़ी से आने वाली पुरबा हवा अपने साथ काफी मात्रा में नमी लेकर आ रही है। जिसके कारण पूरबा हवा पछुआ के संपर्क में आ रही है। इससे पटना तथा उसके आस-पास के इलाके में धुंध की स्थिति बनी हुई हैं।

0 comments:

Post a Comment