मुजफ्फरपुर में ड्यूटी से गायब मिले 37 पुलिसकर्मी सस्पेंड

न्यूज डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को एटीएस के एडीजी रवींद्रन शंकरण अचानक पटना से मुजफ्फरपुर पहुंचे। इस दौरान गश्त और ड्यूटी से 12 थानों के 37 पुलिसकर्मी गायब पाए गए।

खबर के अनुसार डीजी के औचक निरीक्षण के दौरान कई पुलिस कर्मी थाने में सोते मिले तो कई पुलिसकर्मी थाने में मौजूद नहीं थे। इस औचक निरीक्षण के दौरान एडीजी के साथ आईजी से लेकर एसएसपी तक के अधिकार देर रात तक सड़कों पर दिखाई दिए। 

इसी बीच मुजफ्फरपुर के एसएसपी ने ड्यूटी में लापरवाही दिखने वाले 37 जवानों को सस्पेंड कर दिया हैं। इस कारवाई से हड़कंप मच गया हैं। बता दें की एडीजी के पहुंचने की सूचना मिलते ही कई थानों के पुलिसकर्मी रात में ही भागकर थाने पहुंचे।  

औचक निरीक्षण के दौरान कटरा थाना के पांच, गायघाट थाना के चार, मीनापुर अंतर्गत पानापुर ओपी के दो,  मीनापुर थाना के दो, ब्रह्मपुरा थाना के तीन, काजी मोहम्मदपुर थाना के तीन, कांटी थाना के सात, मोतीपुर थाना के चार,बेनीबाद ओपी के एक, मुशहरी थाना के दो,  कथैया थाना के एक और तुर्की ओपी के तीन पुलिस कर्मियों ड्यूटी से गायब मिले।

0 comments:

Post a Comment