दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में सस्ते फ्लैट खरीदने का मौका

न्यूज डेस्क: अगर आप दिल्ली एनसीआर में सस्ते फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 1 लाख से अधिक फ्लैट खाली पड़े हैं, जिन्हें खरीदार की जरूरत है। आप चाहें तो फ्लैट की बुकिंग कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार अगर आप दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में सस्ते फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि जो फ्लैट बन गए हैं वो सस्ते दामों पर बेचे जा रहे हैं। वहीं नए फ्लैटों के दाम महंगे होंगे, क्योंकि निर्माण सामग्री के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।

आपको बता दें की वर्तमान समय में दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में सबसे ज्यादा फ्लैट खाली हैं। इन इलाकों में निर्मित खाली पड़े फ्लैटों की संख्या 1,01,404 है। इसलिए आपको यहां आसानी से सस्ते फ़्लैट मिल जाएंगे। 

जानकारों की मानें तो कोरोना महामारी के कारण अभी मंदी चली रही हैं। ऐसे में फ्लैट की कीमत फिलहाल सस्ती हैं। लेकिन आने वाले कुछ समय में नए फ्लैट की कीमतें तेजी से बढ़ेगी। क्यों की निर्माण सामग्री के दाम बढ़ रहे हैं और कोरोना भी खत्म हो रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment