इसी बीच एक खबर आ रही हैं की शिक्षा विभाग ने अंतिम रूप से चयनित कुल 445 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने पर फिलहाल रोक लगा दी है। क्यों की इन अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र फर्जी होने के आसार हैं। इसको लेकर जांच की जा रही हैं।
खबर के अनुसार 445 अभ्यर्थियों के टीईटी पास होने पर विभाग को संदेह नजर आ रहा है। इनके टीईटी प्रमाणपत्र फर्जी हो सकते हैं। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने का प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों पर केस दर्ज किया जायेगा और कानूनी कारवाई भी होगी।
आपको बता दें की गोपालगंज जिले के 223 अभ्यर्थी ऐसे हैं इनके प्रमाणपत्र की जांच की जा रही हैं। वहीं मोतिहारी और बेतिया में 80, मधुबनी में 38, नालंदा में 15, मुजफ्फरपुर और नवादा में 3, भोजपुर में 2, कटिहार सारण सीतामढ़ी में एक-एक अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनके सर्टिफिकेट की जांच की जा रही हैं।

0 comments:
Post a Comment