लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, आगरा समेत सभी जिलों में मजदूरों की बढ़ी मजदूरी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में काम करने वाले मनरेगा मजदूरों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, आगरा समेत सभी जिलों में मनरेगा मजदूरों की मजदूरी को बढ़ा दिया गया हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। 

खबर के अनुसार भारत सरकार ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी में नौ रुपये की वृद्धि की हैं। प्रदेश में मनरेगा के तहत काम करने वाले सभी मजदूरों को अब 204 रुपये की जगह 213 रुपये मिलेंगे। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया हैं। 

बता दें की उत्तर प्रदेश में 1.36 करोड़ लोग मनरेगा जॉब कार्ड धारक हैं। वहीं राज्य के अलग-अलग जिलों में करीब ढाई से तीन लाख मजदूर प्रतिदिन काम कर रहे हैं। इसकी संख्या में प्रतिदिन वृद्धि भी हो रही हैं। सरकार के इस कदम से इन मजदूरों को काफी लाभ मिलेगा।

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान दूसरे प्रदेशों से लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने गांवों को लौटे थें। इन मजदूरों को मनरेगा के तहत काम दिया गया था। आज भी बड़ी संख्या में मजदुर मनरेगा में काम करने के लिए जुट रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment