पटना, भागलपुर, पूर्णिया, बेगूसराय में जमीन का सरकारी रेट क्या है, जानिए

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, भागलपुर, पूर्णिया, बेगूसराय में जमीन की खरीद बिक्री तेजी के साथ हो रही हैं। लेकिन बहुत से लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती हैं की इन शहरों में जमीन की सरकारी रेट क्या हैं। जिसके कारण उन्हें कभी कभी परेशानी का भी सामना करना पड़ता हैं। 

दरअसल बिहार में किसी भी जमीन की रजिस्ट्री उसके सरकारी रेट के अनुसार ही होती हैं। इसलिए अगर आप बिहार के पटना, भागलपुर, पूर्णिया, बेगूसराय में जमीन खरीद रहे हैं तो आप सबसे पहले उसके सरकारी रेट को जान लें। क्यों की रजिस्ट्री शुल्क सरकारी रेट के अनुसार ही जमा करना होगा।

बता दें की बिहार सरकार ने किसी भी जमीन का सरकारी रेट जानने के लिए एक वेबसाइट पोर्टल बनाया हैं। जिस वेबसाइट पोर्टल पर जा कर आप जमीन का सरकारी रेट आसानी से पता कर सकते हैं और मूल्यांकन लिस्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

पटना, भागलपुर, पूर्णिया, बेगूसराय में जमीन का सरकारी रेट क्या है, जानिए?

1 .जमीन का सरकारी रेट जानने के लिए वेबसाइट http://bhumijankari.bihar.gov.in/BiharPortal/Home.aspx पर विजिट करें। 

2 .इसके बाद आप  View MVR विकल्प को सेलेक्ट करें। 

3 .इसके बाद रजिस्ट्रेशन ऑफिस, उस स्थान का सर्किल नाम, थाना कोड और जमीन का प्रकार चुनें।

4 .अब आप उस जगह के सभी तरह के जमीन का रेट यहाँ देख सकेंगे।

5 .आप Commercial, Residential और Irrigated भूमि का न्यूनतम मूल्य डाउनलोड भी कर सकेंगे।

0 comments:

Post a Comment