लखनऊ : यूपी में ओबीसी छात्रों को मुफ्त मिलेगी कोचिंग की सुविधा

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार राज्य में ओबीसी वर्ग के छात्रों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार योगी सरकार अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिये निशुल्क कोचिंग की सुविधा मुहैया कराने हेतु प्रदेश में प्रशक्षिण अकादमी खोलेगी। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर दे दी गई हैं। 

बता दें की सरकार ओबीसी युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग के लिए प्रशक्षिण अकादमी की स्थापना करेगी। इस अकादमी में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ युवाओं को प्रशक्षिण देंगे और प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कराएंगे। 

इतना ही नहीं सरकार अगले छह महीने में निजी कोचिंग संस्थानों के माध्यम से ओबीसी युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग संचालित करने की योजना बना रही हैं। बहुत जल्द इस योजना को राज्य में लागू किया जा सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment