केंद्र सरकार द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के ग्रामीण इलाकों में एक करोड़ 57 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल की आपूर्ति हो रही है। वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जहां एक करोड़ तीन लाख परिवारों को नल से जल की आपूर्ति की जा रही है।
बता दें की बिहार देश का पहला ऐसा राज्य हैं जहां के गांव-गांव में नल से जल पहुंचाया गया हैं। साथ ही साथ बिहार के पंचायती राज और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा ग्रामीण इलाकों में एक करोड़ 65 लाख घरों में नल-जल का कनेक्शन दिया गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने साल 2016 में नल-जल योजना की शुरुआत की थी। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में इसे देशभर में लागू करने की घोषणा की और फिर इसपर काम शुरू किया। सभी राज्यों में इसपर काम किया जा रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment