लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर समेत सभी जिलों में अब ऑनलाइन खरीद सकेंगे जमीन

न्यूज डेस्क: लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर समेत सभी जिलों में अब ऑनलाइन के द्वारा भी जमीन की खरीद कर सकेंगे। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। बहुत जल्द कैबिनेट की स्वीकृति के बाद ऑनलाइन जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में साढ़े 12 एकड़ से अधिक जमीन लेने के लिए जल्द ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। अभी वर्तमान में  इसके लिए ऑफलाइन आवेदन लिया जा रहा है। लेकिन जल्द ही ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की जाएगी।

बता दें की उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में अगर आप उद्योग लगाने या भी कोई संस्थान खोलने तथा कोई बड़े प्रतिष्ठान खोलने के लिए 12 एकड़ से अधिक जमीन लेना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन के द्वारा आवेदन दे सकते हैं। इस व्यवस्था से जमीन खरीदने की अनुमति देने की मनमानी काफी हद तक समाप्त हो जाएगी।

मिली जानकरी के अनुसार ऑनलाइन जमीन देने के लिए राजस्व विभाग एक साफ्टवेयर तैयार कराएगा। इसके माध्यम से आवेदन लिया जाएगा और तय समय सीमा के अंदर आवेदन को जमीन दिया जायेगा। इससे उद्योग या व्यवसाय शुरू करने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा।

0 comments:

Post a Comment