दिल्ली, पटना, लखनऊ समेत देशभर के लिए बैंक ऑफ इंडिया में भर्तियां

न्यूज डेस्क: दिल्ली, पटना, लखनऊ समेत देशभर के लिए बैंक ऑफ इंडिया में भर्तियां निकली हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बैंक ऑफ इंडिया ने संविदा और नियमित दोनो ही आधार पर करीब 700 अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। 26 अप्रैल से ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

किन पदों पर होगी भर्ती : भर्ती प्रक्रिया के तहत बैंक ऑफ इंडिया में इकनॉमिस्ट, स्टैटिस्टिशियन, रिस्क मैनेजर, क्रेडिट एनालिस्ट, क्रेडिट ऑफिसर, टेक अप्रेजल और आइटी ऑफिसर-डाटा सेंटर के कुल 594 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

जबकि बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर आइटी, सीनियर मैनेजर (आइटी), सीनियर मैनेजर (नेटवर्क सिक्यूरिटी), सीनियर मैनेजर (नेटवर्क राउटिंग एण्ड स्वीचिंग स्पेशलिस्ट्स), मैनेजर (इंड प्वाइंट सिक्यूरिटी), मैनेजर (डाटा सेंटर), मैनेजर (डाटाबेस एक्टपर्ट), मैनेजर (टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट) और मैनेजर (अप्लीकेशन आर्किटेक्ट) के कुल 102 पद भरे जाएंगे। 

उम्मीदवारों की योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया हैं। इसकी जानकारी के लिए नोटिश देखें।

आवेदन करने की तिथि : बता दें की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 अप्रैल 2022 से शुरू होगी और उम्मीदवार 10 मई 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। 

आवेदन करने के लिए शुल्क : सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये। वहीं, एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है।

ऐसे करें आवेदन : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें। 

उम्मीदवारों का चयन : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। पूरी जानकारी के लिए नोटिश देखें।

नौकरी करने का स्थान : देशभर के बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में।

0 comments:

Post a Comment