लखनऊ, मेरठ, आगरा, बस्ती समेत सभी जिलों में तीन बार मिलेगा फ्री राशन, नोट कर लें तारीख

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मेरठ, आगरा, बस्ती समेत सभी जिलों में रहने वाले लोगों को अप्रैल महीने में तीन बार फ्री में राशन दिया जायेगा। इसकी जानकारी खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा दी गई हैं। इसके लिए तारीख का भी ऐलान कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार मार्च महीने में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत फ्री राशन का वितरण नहीं किया गया था। इसका लाभ भी अप्रैल महीने में मिलेगा। सभी राशन कार्ड धारक इस फ्री राशन योजना के तहत पांच किलो अनाज प्राप्त कर सकते हैं।

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दो अप्रैल से 10 अप्रैल तक फ्री राशन का वितरण शुरू कर दिया गया हैं। राशन कार्ड धारक फ्री में  राशन के साथ तेल, चना और नमक प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। 

वहीं उत्तर प्रदेश में दूसरी बार 12 अप्रैल से 20 अप्रैल तक और तीसरी बार 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मुफ्त राशन दिया जाएगा। इस दौरान राशनकार्ड धारकों को तीन किलो गेहूं और फिर दो किलो चावल प्रति व्यक्ति के हिसाब से फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment