खबर के अनुसार दिल्ली में सोमवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना की संक्रमण दर बढ़ गई हैं। दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 82 नए मामले सामने आये हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही हैं।
वहीं गुरुग्राम में सोमवार को संक्रमण दर 2.84 फीसदी पर पहुंच गई हैं। यहां भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 36 नए मरीजों की पहचान की हैं।
जानकारों की मानें तो अभी कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म नहीं हुआ हैं। इसलिए लोगों को सावधान रहनी चाहिए तथा भीड़भाड़ इलाकों में मास्क आवश्य लगानी चाहिए। दरअसल दिल्ली में मास्क न लगाने पर जुर्माना हटा दिया गया हैं। ऐसे में भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment