लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, मेरठ समेत सभी जिलों के किसानों को मिली बड़ी राहत

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार ने लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, मेरठ समेत सभी जिलों के किसानों को बड़ी राहत दी हैं। इसका सीधा लाभ राज्य के किसानों को होगा। 

खबर के अनुसार योगी सरकार ने गेहूं खरीद से पहले किसानों के आधार सत्यापन की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। इससे किसानों को गेंहूं बेचने में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा और किसान आसानी से गेहूं बेच सकेंगे। 

आपको बता दें की की राज्य के सभी जिलों के किसानों को गेहूं बेचने के दौरान ईपॉप मशीन पर अंगूठे के मिलान में अब कोई दिक्कत नहीं आएगी। क्यों की सरकार ने बिक्री से पहले आधार सत्यापन की अनिवार्यता को ही खत्म कर दिया है। 

हालांकि किसानों को अपने बैंक में आधार लिंकेज जरूर कराना होगा। वरना पेमेंट फस सकता हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। इसके बारे में राज्य के सभी किसानों को सही जानकारी होनी चाहिए ताकि वो आसानी से गेहूं बेच सकें।

0 comments:

Post a Comment