यूपी के लखनऊ, मेरठ, आगरा, गोरखपुर समेत 10 बड़े शहरों में सबसे ज्यादा प्रदूषण

न्यूज डेस्क:  उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में प्रदूषण का लेवल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। जो इंसान के हेल्थ के लिए बेहद ही हानिकारक हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ, मेरठ, आगरा, गोरखपुर समेत 10 बड़े शहरों में प्रदूषण के लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया हैं। 

खबर के अनुसार आज यानी 22 अक्टूबर 2022 की सुबह छह बजे यूपी के लखनऊ, मेरठ, आगरा, गोरखपुर, बरेली, वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स का लेवल तेजी से बढ़ा हैं। इससे इंसान को सांस लेने में परेशानी हो सकती हैं।

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्‍टर 116 में एक्‍यूआई (एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स) 320 दर्ज किया गया है। जबकि लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स लेवल 229 रिकॉड किया हैं। वहीं अन्य शहरों में भी वाई प्रदूषण को लेकर हालात अच्छे नहीं हैं।

यूपी के लखनऊ, मेरठ, आगरा, गोरखपुर समेत 10 बड़े शहरों में सबसे ज्यादा प्रदूषण?

गोरखपुर में  एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 182,  

नोएडा के सेक्‍टर 116 में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 320,

 मेरठ के गंगानगर क्षेत्र में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 248,

कानपुर के नेहरू नगर क्षेत्र में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 249,

लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 229, 

आगरा के संजय पैलेस के पास एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 184, 

बरेली के सिविल लाइन्‍स क्षेत्र में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 200, 

प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 152, 

वाराणसी के मलदहिया इलाके में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 203, 

0 comments:

Post a Comment