पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, नालंदा समेत 17 जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

न्यूज डेस्क: बिहार में कार बाइक चलाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, नालंदा समेत 17 जिलों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया हैं। जबकि अन्य जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी आई हैं। 

खबर के अनुसार राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे और डीजल की कीमतों में 32 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है। जबकि बिहार के पूर्णिया में भी पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 25 पैसे प्रति लीटर की दर से सस्ता हो गया।

आपको बता दें की तेल कंपनियां हर दिन सुबह के समय देशभर में पेट्रोल-डीजल का रेट जारी करती हैं। ये रेट इंटरनेशनल बाजार में चल रहे कच्चे तेज के भाव के तहत जारी किया जाता हैं। इसलिए आप जल्द से जल्द पेट्रोल-डीजल का रेट जान लें।

बिहार में पेट्रोल-डीजल का रेट(23 अक्टूबर 2022)

औरंगाबाद में पेट्रोल 108.90 और डीजल 95.59 रुपये लीटर।

बेगूसराय  में पेट्रोल 106.95 और डीजल 93.74 रुपये लीटर।

भागलपुर में पेट्रोल 108.68 और डीजल 95.36 रुपये लीटर।

बक्सर में पेट्रोल 108.72 और डीजल 95.42 रुपये लीटर।

दरभंगा  में पेट्रोल 107.91 और डीजल 94.65 रुपये लीटर।

गया में पेट्रोल  108.85 और डीजल 95.55 रुपये लीटर।

गोपालगंज में पेट्रोल 108.77 और डीजल 95.46 रुपये लीटर।

किशनगंज  में पेट्रोल  109.35 और डीजल 95.99 रुपये लीटर।

लखीसराय में पेट्रोल 108.24 और डीजल 95.97 रुपये लीटर।

मधेपुरा में पेट्रोल 108.25 और डीजल 94.96 रुपये लीटर।

मधुबनी में पेट्रोल 108.63 और डीजल 94.32  रुपये लीटर।    

मुंगेर में पेट्रोल 109.15 और डीजल 95.80 रुपये लीटर।

मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 108.02 और डीजल 95.75 रुपये लीटर।

नालंदा  में पेट्रोल 108.00 और डीजल 94.75 रुपये लीटर।

नवादा में पेट्रोल 108.39 और डीजल 95.11 रुपये लीटर।

पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 रुपये लीटर।

पूर्णिया में पेट्रोल 108.71 और डीजल 95.39 रुपये लीटर।

समस्तीपुर में पेट्रोल 107.60 और डीजल 94.35 रुपये लीटर।

सारण में पेट्रोल 108.08 और डीजल 94.82 रुपये लीटर।

सीवान में पेट्रोल 108.62 और डीजल 95.32 रुपये लीटर।

सीतामढ़ी  में पेट्रोल 108.35 और डीजल 95.05 रुपये लीटर।

0 comments:

Post a Comment