टी20 वर्ल्ड कप 2022 प्वाइंट्स टेबल, यहां देखें

खेल समाचार : टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच बढ़ता जा रहा हैं। कल हुए मैच में टीम इंडिया ने चिर-प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान पर 4 विकेट से जीत दर्ज की, इसके साथ ही भारत ने इस टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ शुरूआत की हैं और पॉइंट टेबल में मजबूत पकड़ बना ली हैं। 

खबर के अनुसार कल हुए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया और पाकिस्तान की टीम भारत के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखी। इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने चार विकेट रहते पूरा कर लिया। 

वहीं अगर बात पॉइंट टेबल की करें तो टीम इंडिया ग्रुप 2 की प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर है। जबकि ग्रुप 1 के पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड की टीम पहले स्तर पर हैं। हालांकि अभी तक कई टीमों ने कोई भी मैच नहीं खेले हैं। इसलिए आने वाले दिनों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता हैं। 

ग्रुप 1 प्वाइंट्स टेबल

 न्यूजीलैंड एक मैच एक जीते: +4.450

 श्रीलंका  एक मैच एक जीते :  +2.467

 इंग्लैंड एक मैच एक जीते :  +0.620

 अफगानिस्तान  एक मैच एक हारे :  -0.620

 आयरलैंड  एक मैच एक हारे :  -2.467

 ऑस्ट्रेलिया एक मैच एक हारे : -4.450

ग्रुप 2 प्वाइंट्स टेबल। 

 भारत एक मैच एक जीते :  +0.050

 बांग्लादेश कोई मैच नहीं खेले। 

 साउथ अफ्रीका कोई मैच नहीं खेले। 

 नीदरलैंड्स कोई मैच नहीं खेले।

 जिम्बाब्वे कोई मैच नहीं खेले।

 पाकिस्तान एक मैच एक जारी : -0.050

0 comments:

Post a Comment