पूर्णिया, नालंदा, मुंगेर, बक्सर सहित बिहार के किसानों को मिल रहा 2250 रुपये

न्यूज डेस्क : पूर्णिया, नालंदा, मुंगेर, बक्सर सहित बिहार के किसानों को डीजल अनुदान योजना के तहत 2250 रुपये दिए जा रहे हैं। इसका लाभ लेने के लिए किसान 31 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

खबर के अनुसार खेतों की सिंचाई के लिए बिहार के किसानों को 75 रुपये प्रति लीटर की दर से प्रति एकड़ 750 रुपये तक डीजल अनुदान दिया जा रहा हैं। इस हिसाब से सरकार तीन सिंचाई के लिए प्रति एकड़ 2250 रुपये किसानों के बैंक खाते में भेज रही हैं। 

आपको बता दें की सरकार के द्वारा खरीफ फसल जैसे की धान, मक्का, दलहनी ,तेलहनी ,मौसमी सब्जी ,औषधीय एवं सुगन्धित पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए ये अनुदान दिया जा रहा हैं। इसका लाभ लेने के लिए किसानों जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। 

आवेदन के लिए दस्तावेज : आधार कार्ड, डीजल के रशीद, डीबीटी एग्रीकल्चर की पोर्टल पर पंजीकरण, मोबाइल नंबर आदि। 

ऐसे करें आवेदन : आप कृषि विभाग की वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment