खबर के अनुसार राज्यभर में किए गए आकलन और समीक्षा के बाद 11 जिलों को सूखा प्रभावित पाया गया हैं। बता दें की इन जिलों के 96 प्रखंड के 937 पंचायत सूखा प्रभावित घोषित किए गए। इन इलाकों के किसानों को छठ से पहले 3500 रुपए मिलेंगे।
किसानों को पैसा देने के लिए वित्त मंत्रालय ने 500 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दे दी हैं। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने इन 11 जिलों के जिलाधिकारियों को कहा है की छठ पर्व से पहले हर हाल में किसानों के बैंक खाते में पैसों की राशि ट्रांसफर करें।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर सूखे की मार झेल रहे जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, शेखपुरा, नवादा, मुंगेर, लखीसराय, भागलपुर, बांका, जमुई और नालंदा जिले के किसानों को आर्थिक सहायता के लिए प्रति परिवार 3500 रुपए की राशि दी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment