बिहार के मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, नालंदा समेत सभी जिलों के किसानों को 60% की सब्सिडी

न्यूज डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, नालंदा समेत सभी जिलों के किसानों को सरकार के द्वारा 60% की सब्सिडी दी जा रही हैं। यह सब्सिडी राज्य में अमरुद के उत्पादन को बढ़ाने के लिए दिया जा रहा हैं। बिहार के किसान इस योजना का लाभ ले कर अमरुद की खेती कर सकते हैं।

खबर के अनुसार बिहार के किसानों को एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) योजना के तहत अमरूद की खेती पर 60% की सब्सिडी यानि की अधिकतम 60,000 का अनुदान दिया जा रहा हैं। इसके लिए किसान ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 

आपको बता दें की बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय ने अमरुद की खेती के लिए अधिकतम इकाई लागत 1 लाख रुपये निर्धारित की गई है, जिस पर 60 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्रावधान किया गया हैं। इसके लिए किसानों से आवेदन भी मांगे गए हैं। 

ऐसे करें आवेदन : बिहार के किसान अमरुद की खेती करने के लिए बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय के पोर्टल horticulture.bihar.gov.in पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं और सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment