खबर के अनुसार इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने सात ज्योतिर्लिंग के बाद दक्षिण भारत यात्रा के स्वदेश दर्शन ट्रेन चलाने का ऐलान किया हैं। अगर आप इस ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो आप इसके लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
आपको बता दें की यह स्वदेश दर्शन ट्रेन यूपी के गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपूर, झांसी होते चलेगी और दक्षिण भारत के मल्लिकार्जुन और रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी, मदुरई और करनूल आदि का स्थानों का भ्रमण कराएगी।
स्वदेश दर्शन ट्रेन की यह यात्रा आठ रात और नौ दिन की होगी। इस दौरान आइआरसीटीसी के द्वारा नाश्ता और खाना भी दिया जायेगा। साथ ही साथ यात्रियों को ठहरने के लिए धर्मशाला और स्थानीय यात्रा के लिए बसों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
0 comments:
Post a Comment